Uncategorized

अब कमेंट्री नहीं करेंगे लॉयड

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड ने कमेंटेटर की भूमिका को अलविदा कह दिया है। 74 वर्ष के लॉयड पिछले दो दशक से भी अधिक समय से कॉमेंटेटर रहे हैं।

वह साल 1999 में स्काई स्पोर्ट्स की टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने कई अहम मैचों में कमेंट्री की हैं। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में लॉयड ने कहा, ‘स्काई स्पोर्ट्स के साथ 22 वर्ष बिताने के बाद मैंने अब माइक्रोफोन छोड़ने का फैसला किया है।’

उन्होंने कहा, ‘कमेंटेटर के तौर पर मेरे पास बहुत सारी यादें हैं। मैं कई बेहतरीन मैचों और अविश्वसनीय प्रदर्शन का गवाह रहा हूं।

मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने दुनिया भर की यात्रा करके आप सभी के साथ एशेज के उतार-चढ़ाव, विश्व कप की जीत और हार, बेहतरीन और लचर प्रदर्शन को साझा किया है।

’ उन्होंने बिल लॉरी के साथ 2013 में कमेंट्री करने को अपने लिये विशेष क्षण बताया है। लॉयड ने कहा, ‘इयान बिशप, रवि शास्त्री, शेन वॉर्न, शॉन पोलाक और इयान स्मिथ के अलावा कई अन्य लोगों के साथ काम करना मेरे लिए यादगार पल रहा है।

’ गौरतलब है कि लॉयड ने साल 1973 से 1980 के बीच इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker