बिहार

भागलपुर में टला बड़ा हादसा : ट्रेन के इंजन से निकल रहे धुएं पर पाया गया काबू

इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल ट्रेन को रोक दिया

भागलपुर: बांका राजेन्द्र नगर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Intercity Express Train) के इंजन से सोमवार को सुलतानगंज स्टेशन पर अचानक धुंआ निकलने लगा। इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल ट्रेन को रोक दिया।

अचानक ट्रेन रुकने से यात्री नीचे उतर आए। इंजन का नजारा देख ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। जिसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन की मदद से धूंए पर काबू पाया गया।

सूचना स्टेशन प्रबंधक ने दी

जिसके बाद ट्रेन लगभग 45 मिनट बाद सुल्तानगंज स्टेशन से रवाना हुई।स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि अकबरनगर से जब ट्रेन खुली तो वहीं से इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ था। जिसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक ने दी।

जिसके बाद हम लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी टेक्निकल टीम (Technical team) को लेकर इंजन के पास पहुंच सूझबूझ के साथ इंजन से निकल रहे धुएं पर काबू पाया। जिसके बाद 45 मिनट बाद ट्रेन को यहां से फिर राजेंद्र नगर के लिए रवाना की गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker