बिजनेसलाइफस्टाइल

घर पर बनाएं जैविक खाद, अपने पौधों को दे नई ज़िंदगी

Homemade Organic Manure: आजकल लोग अपने घरों के बालकनी में बागवानी करने लगे हैं। जो उनके और Environment दोनों ही के लिए अच्छा है।

पौधों में सिर्फ पानी देना ही काफ़ी नहीं है। पौधों की देखभाल के उसमें जैविक खाद डालना भी ज़रूरी है। अगर आप Market से जैविक खाद नहीं खरीदना चाहते तो इसे आप अपने घर पर भी बना सकते हैं।

Make organic manure at home, give new life to your plants

आइए जानते हैं जैविक खाद बनाने की विधि

सामग्री

1 किलो लाल मिर्च का पाउडर
देसी गाय का मूत्र लगभग 20 लीटर
कद्दू या सीताफल के पौधे के 2.5 किलो पत्तें
2.5 किलो धतूरे के पत्ते, 2.5 किलो अर्कमदार के पत्ते
2.5 किलो पत्तियों का चूरा या नीम की निम्बोली
750 ग्राम तक तम्बाकू का पाउडर कीटनाशक

Make organic manure at home, give new life to your plants

बनाने की विधि

देशी गाय या देसी बैल का मूत्र करीब 20 लीटर किसी बर्तन में निकाल लें, इसमें 2.5 किलो नीम की निम्बोली या पत्तियों को पीसकर मिला दें।
इस मिश्रण में लगभग 2.5 किलो धतूरे के पत्तों को पीसकर उसकी चटनी बनाकर मिलाएं।
अब इस घोल में 2.5 किलो अर्कमदार के पत्ते की चटनी बनाकर उसी बर्तन में मिला दें। इसमें कद्दू या सीताफल के पौधे के 2.5 किलो पत्तों की चटनी पीसकर मिलाएं।
इस मिश्रण में करीब 750 ग्राम तक तम्बाकू का पाउडर मिलाएं।

Make organic manure at home, give new life to your plants
साथ ही लाल मिर्च का पाउडर करीब 1 किलो मिश्रण में मिला दें।
इस प्रकार इन सभी पेड़ों कि पत्तियों को पीसकर तैयार मिश्रण में मिलाने के बाद इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
इसके बाद इसे ठंडा कर छानकर बोतलों में भर लें।
इस तरह आपका जैविक कीटनाशक तैयार हो जाएगा।

अब आप इसे अपने पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनर छोटे से बालकनी में अपनी ज़रुरत की सब्जी या फूल लगा सकते हैं।

Disclamer : News Aroma ऐसे जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है। सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker