हेल्थ

ऐसे बनाएं कच्चे आम की चटनी, घर वाले चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Row Mango Chutney Recepies : कच्चे आम की चटनी खटास होने के साथ साथ काफ़ी स्वादिष्ट होती है और बनाने में भी आसान होती है। इस चटनी को शाम में Snacks के साथ सर्व कर सकते हैं और इसे भोजन के साथ परोस सकते है।

Row Mango Chutney Recepies : कच्चे आम की चटनी खटास होने के साथ साथ काफ़ी स्वादिष्ट होती है और बनाने में भी आसान होती है। इस चटनी को शाम में Snacks के साथ सर्व कर सकते हैं और इसे भोजन के साथ परोस सकते है।

आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि के बारे में

Make raw mango chutney like this, the family members will keep licking their fingers

Ingredients

1 कप कच्चा आम , छीलकर काट ले
3/4 कप शक्कर
1 छोटा चमच्च अदरक , बारीक काट ले
1/4 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चमच्च जीरा , क्रश कर ले
1/2 बड़ा चमच्च निम्बू का रस
नमक , स्वाद अनुसार

Make raw mango chutney like this, the family members will keep licking their fingers

कच्चे आम की चटनी रेसिपी

कच्चे आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1/2 कप पानी उबाल ले। अब इसमें आम डाले और उसे ढक ले। आम के नरम होने तक पकाए।

Make raw mango chutney like this, the family members will keep licking their fingers
अब इसमें शक्कर, अदरक, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाले। शक्कर के घुलने तक मिला ले। उसके बाद आंच कम करें और अगले 10 मिनट तक पकने दे।
10 मिनट बाद इसमें निम्बू का रस डाले और 2 से 3 मिनट और पकने दे। गैस बंद करें, ठंडा होने दे और एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker