झारखंड

मांडर विधानसभा उपचुनाव : रांची DC ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा

समाहरणालय में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है

रांची: मांडर विधानसभा (Mander Assembly) उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह सात बजे से ही मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

समाहरणालय में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंच कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।

उपायुक्त ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी ली

उपायुक्त ने मांडर विधानसभा के सभी 239 बूथों की वेबकास्टिंग, EVM की सेफ ट्रांसपोर्टिंग के लिए जीपीएस ट्रैकिंग, SMS मॉनिटरिंग आदि का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कंट्रोल रूम (Control room) में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों से मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा की पूरी तत्परता से सावधानी पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker