हेल्थ

70 से अधिक देशों में फैलने से ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित हुआ मंकीपॉक्स वायरस 

Monkeypox Update : 70 से अधिक देशों में Monkeypox फैलने के कारण शनिवार को WHO ने इसे Global Health Emergency घोषित किया है।
इस घोषणा से उपचार के लिए निवेश में तेजी लाई जा सकती है। इस रोग के लिए टीका विकसित करने की आवश्यकता है।
Monkeypox virus declared a global health emergency due to spread in more than 70 countries
मिली जानकारी के अनुसार  वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की ‘इमरजेंसी कमेटी’ के सदस्यों के बीच आम सहमति ना होने के बावजूद WHO के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस ने यह घोषणा की। यह पहला मौका है जब WHO प्रमुख को इस तरह का फैसला लेना पड़ा।
Monkeypox virus declared a global health emergency due to spread in more than 70 countries
हालांकि, Monkeypox मध्य और पश्चिम अफ्रीका के कई हिस्सों में दशकों से मौजूद है लेकिन अफ्रीका महाद्वीप के बाहर पहली बार इसका प्रकोप इतने बड़े पैमाने पर नहीं हुआ था। मई तक लोगों के बीच इसका व्यापक प्रसार भी नहीं हुआ था। इस रोग का प्रकोप एक असाधारण घटना है यह अन्य देशों में भी फैल सकता है इसलिए इसे वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया गया है। इस पर समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker