भारत

एक बार फिर बढ़ी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि

दिल्ली आबकारी नीति मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है।

Arvind Kejriwal’s Judicial custody Period Extended Once again : दिल्ली आबकारी नीति मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल से VC के जरिए पेश किया गया।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने के बाद उन्हें 2 जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था। इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) विरोध प्रदर्शन कर रही है।

केजरीवाल को निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर High Court ने रोक लगा दी, वहीं दूसरी तरफ CBI की पूछताछ के बाद लग रहा है कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने में अभी और समय लग सकता है।

नई आबकारी नीति घोटाले के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 20 जुलाई, 2022 को मामले में CBI जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद 17 अगस्त 2022 को CBI ने शिकायत दर्ज की थी जिसमें दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी CM Manish Sisodia को आरोपी नंबर-1 बनाया था।

आरोप है कि आबकारी नीति के निर्माण के चरण के दौरान पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया और अन्य अज्ञात और अनाम निजी व्यक्तियों व संस्थाओं समेत आप नेताओं द्वारा एक आपराधिक साजिश रची गई थी और साउथ लॉबी के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया। बदले में करोड़ों की रिश्वत लेकर चुनाव में खर्च किया गया।

आबकारी मामले में आप के दो बड़े नेता संजय सिंह और Manish Sisodia पहले से जेल में हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया और चार अक्टूबर 2023 को ED ने संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker