भारत

राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को सैफई में होगा ‘नेता जी’ का अंतिम संस्कार

इटावा: UP के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ‘नेता जी’ का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर (मंगलवार) को सैफई (Saifai) में होगा।

जिला प्रशासन ‘नेता जी’ (Neta ji) के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार (Funeral) की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। ‘नेता जी’ के पैतृक गांव सैफई में उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रशासन ने सैफई में तैयारियों का जायजा लेना और तैयारियां करना शुरू दी है

गांव सैफई पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय (Avinash Kumar Ray) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह (Jaiprakash Singh) ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई लाया जा रहा है।

मंगलवार दोपहर तीन बजे करीब राजकीय सम्मान (State Honor) के साथ अंतिम संस्कार का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। शासन से मिले दिशा-निर्देशों पर प्रशासन ने सैफई में तैयारियों का जायजा लेना और तैयारियां करना शुरू दी है।

अंतिम संस्कार में बड़े राजनेताओं के शामिल होने की संभावना

‘नेता जी’ के अंतिम संस्कार (Funeral) में देश के छोटे बड़े राजनेताओं के साथ भारी मात्रा में जनसैलाब के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारिया भी शुरू कर दी हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker