बिजनेस

OMG! यह नई कंपनी लोगों के बीच बांट रही मुफ्त में 55inch का स्मार्ट TV, जानिए कैसे?

Free Smart TV : अगर आप भी एक शानदार Smart TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जरा सब्र करने पर एक Brilliant Smart TV मुफ्त में मिल सकती है।

जी हां, आपको एक शानदार स्मार्ट TV मुफ्त में मिल सकती है। दरअसल एक नई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (New Electronics Company) फ्री में Smart TV बांट रही है।

यह कंपनी एक Fun Concept लेकर आई है, जिसके साथ यूजर्स को TV के लिए 1 रुपये का भी भुगतान नहीं करना होगा। इस TV की कीमत Users को ऐड दिखाकर वसूल की जाएगी, जो बात कंपनी और ग्राहकों दोनों के लिए अच्छी है। Telly नाम की नई कंपनी 50 हजार TV Sets Free में बांट रही है और ये TV Commercial की मदद से फंडेड होंगे।

OMG! यह नई कंपनी लोगों के बीच बांट रही मुफ्त में 55inch का स्मार्ट TV, जानिए कैसे?-OMG! This new company is distributing 55 inch smart TV among people for free, know how?

दो स्क्रीन्स वाली TV मिलेगी मुफ्त

नई Telly नाम की कंपनी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Pluto TV के को- Founder Ilya Pozin की ओर से शुरू की गई है। इस कंपनी के TV दो स्क्रीन्स के साथ आएंगे।

इनमें से बड़े डिस्प्ले (Large Display) पर यूजर्स अपनी पसंद का कंटेंट देख सकेंगे, वहीं दूसरे हिस्से पर उसे Ad या विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

Band का कहना है कि ये TV सेकेंडरी स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के जरिए फंडेड होगी और यूजर्स को एक रुपये का भुगतान भी नहीं करना होगा।

OMG! यह नई कंपनी लोगों के बीच बांट रही मुफ्त में 55inch का स्मार्ट TV, जानिए कैसे?-OMG! This new company is distributing 55 inch smart TV among people for free, know how?

डिस्प्ले के बाएं हिस्से में दिखाए जाएंगे विज्ञापन

कंपनी की वेबसाइट पर नए 55 इंच स्क्रीन साइज वाले 4K स्मार्ट TV का डिजाइन और इसके फीचर्स शेयर किए गए हैं। 55 इंच की Main Screen के नीचे साउंडबार है और इसके नीचे लंबे पट्टी जैसे डिस्प्ले को कंपनी ‘Smart Display’ कह रही है।

इसपर Sports Widgets, New Tickers, Weather Updates and Stock Market Updates देखने के लिए विजेट्स भी ऐड किए जा सकेंगे।

टेली ने बताया है कि इस स्मार्ट डिस्प्ले के दाएं हिस्से में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। TV बेशक फ्री हो, यूजर्स को ये विज्ञापन (Advertisement) देखने होंगे और ब्रैंड इनकी मदद से कमाई करेगा।

OMG! यह नई कंपनी लोगों के बीच बांट रही मुफ्त में 55inch का स्मार्ट TV, जानिए कैसे?-OMG! This new company is distributing 55 inch smart TV among people for free, know how?

हार्डवेयर मार्केट में पहला प्रयोग

अगर आप Facebook or Youtube जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स (Popular Platforms) की बात करें तो ये भी यूजर्स को Advertisement दिखाकर ही कमाई करते हैं और ज्यादातर Freemium Models के काम करने का यही तरीका है। हालांकि, पहली बार ऐसा प्रयोग Hardware Market में देखने को मिल रहा है।

कंपनी यूजर्स की ओर से TV पर देखे जा रहे प्रोग्राम्स और शोज का डाटा जुटाते हुए Targeted Ads दिखाएगी और इस तरह Users Data के जरिए उसका फायदा होगा।

जो यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर Entertainment के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते और Privacy को लेकर बहुत चिंता नहीं करते, उनके लिए यह मॉडल अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

OMG! यह नई कंपनी लोगों के बीच बांट रही मुफ्त में 55inch का स्मार्ट TV, जानिए कैसे?-OMG! This new company is distributing 55 inch smart TV among people for free, know how?

जानिए कैसे मिलेगा Free में TV

जो Users 55 Inch Screen Size वाला बड़ा TV अपने लिए बुक करना चाहते हैं, उन्हें Brand की नई वेबसाइट https://www.freetelly.com/ पर जाना होगा।

यहां नाम, E-Mail ID और Contact Number जैसी जानकारी देने के बाद वे अपना TV रिजर्व कर पाएंगे। अभी केवल अमेरिकी ग्राहक (US Customer) ही अपना TV रिजर्व कर सकते हैं।

दावा है कि इसकी Retail Value 1000 डॉलर यानी कि करीब 80 हजार रुपये है लेकिन इसके लिए ग्राहकों को कोई भुगतान नहीं करना होगा।

एडवांस्ड Smart TV फीचर्स के अलावा TV में Video Calling और मोशन ट्रैकिंग (Motion Tracking) के लिए कैमरा जैसे भी शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker