Police Destroyed Opium Crop: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर पोस्ता (अफीम) की खेती (Opium Crop) की जा रही है।
इसके माध्यम से अफीम बनाने की तैयारी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई तेज है। इस वर्ष मात्र चार दिनों के भीतर इस क्षेत्र में 45 एकड़ जमीन में लगी पोस्ता की खेती नष्ट की गयी है। यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी (Illegal Drug Cultivation and Trafficking) को रोकने के लिए की जा रही है।
मंगलवार को मनातू थाना क्षेत्र के खरीकदाग स्थित इटवाही जंगल में लगभग 15 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट किया गया।
अवैध खेती और मादक पदार्थों के व्यापार के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
सोमवार को धनकाही गांव के जंगल में अवैध रूप से की जा रही पोस्ता की खेती को विनष्ट करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में मनातू थाना पुलिस और वन विभाग, मनातू की टीम शामिल थी। अवैध पोस्ता की खेती करीब 15 एकड़ भूमि पर की गई थी।
इस खेती को ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। शनिवार को सिकड़ा और सिकनी के वन क्षेत्रों में कार्रवाई कर 15 एकड़ में लगी पोस्ता फसल नष्ट की गयी थी।
जिले के एसपी रीष्मा रमेशन (SP Rishma Ramesh) ने मंगलवार को बताया कि अवैध खेती और मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पलामू पुलिस नियंत्रण कक्ष और निकटतम पुलिस थाना को तुरंत दी जाए। अबतक केवल मनातू थान क्षेत्र के 45 एकड़ में की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट की गयी है।