बिहार

बिहार के तीन शहरों में NIA का छापा

पटना: बिहार में CBI  और ED के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर आज सुबह राज्य के तीन शहरों में एक साथ छापे मारे हैं।

इन तीन शहरों में पटना, गया और औरंगाबाद शामिल हैं। पटना में विजय आर्य के दो ठिकानों, एजी कॉलोनी और गया के कर्मा में छापा मारा गया है।

विजय आर्य माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य हैं। Agency ने विजय आर्य और उनकी बेटी शोभा कुमारी के ठिकानों पर छापा मारा है। शोभा कुमारी जिला पार्षद हैं ।

पेशे से इंजीनियर उनके बेटे के आवास पर भी छापा मारा है। एजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे रेड शुरू हुई। विजय आर्य के गया स्थित पैतृक आवास पर सुबह तकरीबन चार बजे छापेमारी (Raid) शुरू की गई।

ढाई दशक से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय विजय आर्य पटना के बेउर जेल में बंद हैं। विजय आर्य को इस साल अप्रैल में पुलिस ने रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास से गिरफ्तार किया था।

विजय आर्य के खिलाफ वर्ष 1995 से 2021 तक दर्ज मामले

वर्ष 1995 (गुरुआ) धारा 147, 148,149, 341,342, 452, 323, 324, 326, 307, 302, 380 व 364।

वर्ष 1996 (टेकारी) धारा 147, 148,149, 341, 452,307,324,323,326,333,302,120 बी, 201, 427, 186।

वर्ष 1996 (परैया) 25 व 26 आर्म्स एक्ट व सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2003 (परैया) धारा 147, 148,149, 341, 452,307,324,323,326, 453,302, 380।

वर्ष 2006 (इमामगंज) धारा 353, 120 बी, सीएलए एक्ट 17

वर्ष 2006 (डुमरिया) धारा 147,148,149, 379, 427, 120 बी, 435 व 307, सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2006 (डुमरिया) धारा 147,148,149, 379, 427, 120 बी, 435 व 307, सीएलए एक्ट 17, 333 व 332।

वर्ष 2009 (रोहतास) 147,148,149, 379, 427, 435 व 307 सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2009ः (रोहतास थाना कांड) धारा 39/ 2009, रोहतास थाना कांड 90/ 2009

वर्ष 2011 (बरसोई) धारा 212, 121, 124, 13,18,20,21 23 यूएपीए एक्ट एंड सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2011 (रोहतास थाना कांड) 61/ 2011

वर्ष 2011 (धनगाई थाना) धारा 147,148,149,120 बी, 121, 121 ए, 124 ए , 13,16,18,20, यूएपीए एक्ट एंड सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2020 (रौशनगंज बांके बाजार) धारा 147,148,149,120बी, 121 ए, 124 ए, 427, 10,13,16,18,20, यूएपीए एक्ट एंड सीएलए एक्ट 17।

वर्ष 2021 (वासरलीगंज) धारा 384, 387, 120 बी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker