बिहारभारत

नीतीश ने शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज शहीद दिवस (Martyrs Day) के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री कुमार ने गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया और उन्हें शत्-शत् नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजकीय समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर (Martyrs Memorial Complex) में किया गया।

राजकीय समारोह में CM Shri Kumar एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं MP Rajeev Ranjan Singh उर्फ ललन सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री एवं MLA जयंत राज, पूर्व मंत्री एवं विधायक शीला कुमारी, MLA ललित कुमार यादव, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

CM Kumar एवं उप मुख्यमंत्री श्री यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष माल्यार्पण किया एवं स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker