Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कें, पुल-पुलिया, और कच्चे-पक्के मकान जलमग्न हो गए हैं। गांवों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है, और लोग भारी संकट का सामना कर रहे हैं।
प्रभावित क्षेत्र और नुकसान
सबसे ज्यादा प्रभावित आखुआपाड़ा के दाखिन बेसरा और सालखान बेसरा गांव हैं, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों में तीन फीट तक पानी भर गया। इन घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। सानडांगरी गांव में भी दो घरों में पानी घुस गया, जबकि कई अन्य गांवों में दर्जनों मकानों में दरारें आ गईं या वे पूरी तरह धंस गए।
बुनियादी ढांचे पर असर
भारी बारिश ने कई डायवर्सन और पुलिया को जलमग्न कर दिया है। गोहालडांगरा-काला झरिया मार्ग पर पुलिया के पास बना डायवर्सन पूरी तरह डूब गया। धाधिका में निर्माणाधीन पुलिया के पास अस्थायी डायवर्सन पर छह फीट ऊंचा पानी बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई।
चढ़ईडुबा खाल पर बनी पुलिया के ऊपर भी पानी बह रहा है, जिसके कारण कालियाम पंचायत का सोनाहातू पंचायत से संपर्क कट गया। इससे प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों की मांग
कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “बारिश की भयावहता ने कई परिवारों का सब कुछ छीन लिया। घर, फसलें, और सामान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।” उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आपदा राहत टीम, खाद्य सामग्री, और अस्थायी आश्रय स्थल की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। लगातार बारिश और जलभराव के कारण क्षेत्र में आपात स्थिति जैसे हालात बन गए हैं।