विदेश

रोम पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इटली, वेटिकन के नेताओं से मिले

रोम: Ukraine के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) रोम (Rome) पहुंचे और वेटिकन में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और PM जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) और पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात की।

जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral Talks) के बाद शनिवार को मेलोनी ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint Press Conference) में कहा कि इटली यूक्रेन को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

रोम पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इटली, वेटिकन के नेताओं से मिले- President Zelensky arrives in Rome, Italy, meets Vatican leaders

जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया

समाचार एजेंसी Xinhua की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) की शुरूआत के बाद से समर्थन के लिए इटली को धन्यवाद दिया।

वेटिकन में, पोप फ्रांसिस (Pope Francis) और जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।

रोम पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की, इटली, वेटिकन के नेताओं से मिले- President Zelensky arrives in Rome, Italy, meets Vatican leaders

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker