झारखंड

रेलवे ने हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन को किया कैंसिल, 22 से 26 अप्रैल तक…

रेलवे की ओर से रांची मंडल के कानारीचा स्टेशन (Kanaricha Station) पर नौन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य किया जाना है।

Hatia-Jharsuguda Train Cancelled: रेलवे की ओर से रांची मंडल के कानारीचा स्टेशन (Kanaricha Station) पर नौन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य किया जाना है। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 18-175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 22 से 26 अप्रैल तक नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया-राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Hatia-Rourkela-Hatia Passenger Special Train) भी 22 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 21 से 24 अप्रैल तक दो घंटे विलंब से पुरी से प्रस्थान करेगी।

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (Gorakhpur-Sambalpur Maurya Express) 21 से 24 अप्रैल तक विलंब से गोरखपुर से खुलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker