विदेश

अमेरिका में भी देखिए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े होर्डिंग, VHP की…

Ram Mandir Hoardings in America: देश में ही नहीं, विदेश के भी तमाम शहरों में भारत की धार्मिक आस्था की झलक मिलती है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) समारोह से पहले दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कई राज्यों की सड़कों के किनारे और शहरों में भी Hoarding लगाए गए हैं, जिसमें भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की झलक देखने को मिल रही है।

अमेरिका में भी देखिए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े होर्डिंग, VHP की…

मात्र 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है

जानकारी के लिए बता दें कि इन होर्डिंग्स को न्यू जर्सी, टेक्सास, न्यूयॉर्क, इलिनोइस, और जॉर्जिया सहित अन्य राज्यों में विशाल बिलबोर्ड के तरह लगाया गया है।

अमेरिका में राम मंदिर से संबंधित लगाए जा रहे बिलबोर्ड की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद की अमेरिकी शाखा के मुताबिक एरिजोना और मिसौरी राज्य में इससे संबंधित उत्सव की शुरुआत 15 जनवरी से होगी।

इस उत्सव में भाग लेने के लिए लोग पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है, जो 12.29 बजे से शुरू होकर 12.30 मिनट पर खत्म हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker