झारखंड

रामगढ़ में DTO ने आठ वाहनों से पर लगाया 2.72 लाख का जुर्माना

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर DC चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स (Manisha Vats) की अध्यक्षता में गोला प्रखंड के बरलंगा मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Campaign) चलाया गया।

Ramgarh News: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर DC चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स (Manisha Vats) की अध्यक्षता में गोला प्रखंड के बरलंगा मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Campaign) चलाया गया।

जांच के दौरान DTO ने मालवाहक वाहन एवं चार पहिए वाहनों का RC बुक, फिटनेस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं Overloading आदि के साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई।

जिन वाहनों के कागजात अधूरे या वाहनों पर Reflective Tape नहीं पाया गया वैसे 08 वाहनों से 02 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने वाहन चालकों से वाहनों पर आवश्यक रूप से Reflective Tape लगाने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker