झारखंड

टेंडर निकालने के बावजूद सिटी बसों के लिए नगर निगम को नहीं मिल रहे ऑपरेटर, अब…

Ranchi City Bus: झारखंड की राजधानी रांची में प्रस्तावित City बसों के परिचालन के लिए निगम ने टेंडर निकाल दिया है, लेकिन अभी तक ऑपरेटर नहीं मिल रहे हैं।

दूसरी ओर सिटी बस में टिकट काटने (Ticket Collector) और किराया वसूलने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी चल रही है, लेकिन इसके लिए भी एजेंसी नहीं मिल रही है।इस वजह से निगम ने बुधवार को तीसरी बार Tender रद्द कर दिया।

अब नए सिरे से कंपनी चयन के लिए टेंडर निकाला गया है। हालांकि, इसमें भी किसी एजेंसी के आने की संभावना कम है।

244 सिटी बसों का होना है परिचालन

मालूम हो कि शहर में 244 सिटी बसों का परिचालन किया जाना है। नगर निगम ने PPP मोड पर बसें लेने और Operate कराने की योजना बनाई है, ताकि बसों की खरीदारी में पैसे नहीं लगाना पड़े।

City Bus आने के बाद शहर की सभी प्रमुख सड़कों से ऑटो का परिचालन सीमित हो जाएगा।

E-रिक्शा पूरी तरह बंद हो जाएंगी। मुहल्लों और कॉलोनियों में ही E-रिक्शा का परिचालन हो सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker