झारखंड

कांग्रेस ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

रांची: केंद्र सरकार के निर्देश पर आरबीआई की ओर से डीवीसी के बकाया राशि भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के खाते से पैसा काटने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी के बकाया का अविलंब भुगतान और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर बकाया लाखों करोड़ों रुपये उपलब्ध कराने के साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण नीति को समाप्त करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना काल में जब राजस्व संग्रहण कम हो गया, उस संकट के दौर में केंद्र सरकार द्वारा पूर्ववर्ती रघुवर दास शासन में गलत तरीके से हुए त्रिपक्षीय समझौते का हवाला देते हुए जबरन तरीके से झारखंड सरकार के खाते से डीवीसी बकाया भुगतान के नाम पर हजारों करोड़ रुपये काट लिये गये।

जबकि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल में रिम्स को ऑक्सीजन कांट्रेक्टर और अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराये गये।

वे इतने घटिया निकले कि उसका इस्तेमाल तक नहीं हो पाया और मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker