झारखंड

रांची में वन विभाग ने दो ट्रक कोयला किया जब्त

रांची: वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से ले जा रहे दो ट्रक कोयला को जब्त किया है। महिलौंग रेंजर राजेश कुमार के मार्गदर्शन पर वनपाल अमर कुमार पासवान के नेतृत्व में रांची -टाटा पक्की सड़क पर गश्ती कर रही थी।

इसी दौरान ट्रक नंबर (जेएच 19ए4630) और ट्रक नंबर (जेएच 19ए 8861) पर लोड कोयला को जब्त किया गया। हालांकि दोनों ट्रकों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोयला परिवहन करने संबंधी परिवहन अनुज्ञा पत्र और अन्य अभिलेखों का अवलोकन से ज्ञात हुआ कि ट्रक में लोड कोयला रोहिणी खुली खदान परियोजना से श्रीराम गार्डन कांके रोड रांची तक के लिए परिवहन अनुज्ञा पत्र निर्गत किया गया था।

कांके रोड रांची से जामचुआं तक कोयला का अवैध परिवहन ट्रक के द्वारा की गई है।

जांच के क्रम में उक्त कोयले का अवैध परिवहन पुरुलिया पश्चिम बंगाल तक किया जाना था। कोयले का अवैध परिवहन करने के जुर्म में मामला दर्ज कर न्यायालय को समर्पित किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker