Homeझारखंडअवैध पत्थर खनन मामले में सबकी पकड़ से बाहर आरोपी दाहू यादव,...

अवैध पत्थर खनन मामले में सबकी पकड़ से बाहर आरोपी दाहू यादव, रेड पर रेड, मगर…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Ranchi Illegal Stone Mining Case : झारखंड के साहिबगंज में अवैध पत्थर माइनिंग (Stone Mining Case) का सरगना राजेश यादव उर्फ दाहू यादव 16 महीनों से पुलिस के साथ-साथ ED और CBI जैसी एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक ने उसे अगस्त महीने में दो हफ्ते के भीतर ED कोर्ट में Surrender करने का आदेश दिया था, लेकिन वह अब तक फरार है।

टास्क फोर्स 100 से भी ज्यादा छापेमारी कर चुकी

इस बीच CBI की टीम ने मंगलवार को उसके आवास पर दबिश दी। लगभग 40 मिनट तक CBI की टीम रुकी और छानबीन के बाद लौट गई। अवैध खनन मामले में दाहू यादव (Dahu Yadav) के खिलाफ ED अदालत में चार्जशीट (Charge Sheet) फाइल कर चुकी है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। पुलिस की टास्क फोर्स (Task Force) उसकी गिरफ्तारी के लिए अब तक 100 से भी ज्यादा छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह उसकी छाया तक भी नहीं पहुंच पाई है।

हालांकि, उसके भाई सुनील यादव को ED ने 26 अगस्त को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है। दाहू के पिता पशुपति यादव को भी अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर जेल के बाहर हैं। साहिबगंज के शोभनपुर भट्ठा गांव का रहने वाला दाहू यादव तकरीबन एक हजार करोड़ के अवैध माइनिंग घोटाले (Illegal Stone Mining Case) का सबसे बड़ा सरगना है। इस घोटाले में ED ने दाहू यादव एवं अन्य के खिलाफ पहली बार 8 जुलाई 2022 को छापेमारी की थी।

इस दौरान साहिबगंज, राजमहल, बड़हरवा, मिर्जाचौकी और बरहेट में 18 ठिकानों पर दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान 5.37 करोड़ कैश और बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। ED ने 30 करोड़ रुपये की कीमत का मालवाहक पानी जहाज भी जब्त किया था, जिसका संचालन मुख्य तौर पर दाहू यादव करता था। वह मालवाहक जहाज से अवैध तरीके से पत्थर व बालू को साहिबगंज से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल भेजा करता था।

पत्थर खनन ही नहीं, हत्या-अपहरण, लूटपाट और रंगदारी वसूली के दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में दाहू यादव का नाम आ चुका है। वह ED के समन पर आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुआ था। अगले दिन मां की बीमारी का हवाला देकर उसने मोहलत मांगी। इसके बाद कई बार ED कोर्ट से समन जारी हुआ, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ।

 अवैध तरीके से अर्जित की अकूत संपत्ति

ED ने जांच का दायरा बढ़ाया तो उसके अवैध कारोबार के बड़े साम्राज्य का पता चला। उसने अकूत संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की है। ED के बार-बार के समन के बाद भी जब पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ तो ED ने कोर्ट में कुर्की जब्ती के लिए अर्जी दी। कुर्की जब्ती रुकवाने के लिए दाहू यादव ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की, लेकिन वह सामने नहीं आया। हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की, लेकिन यहां भी उसे राहत नहीं मिली।

Justice अनिरुद्ध बोस और Justice बेला M त्रिवेदी की अदालत ने दाहू यादव की याचिका खारिज करते हुए उसे 15 दिनों में ED कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। उसने इस आदेश का भी पालन नहीं किया। इसके बाद दाहू यादव और उसके छोटे भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर भी कुर्की जब्ती की गई। पुलिस दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की भी तलाश कर रही है।

रांची स्थित ED स्पेशल कोर्ट (Special Court) से राहुल की गिरफ्तारी के लिए महीनों पहले गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है। इस बीच झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर साहिबगंज के नींबू पहाड़ में अवैध खनन मामले की CBI जांच बीते अगस्त महीने से शुरू हुई है। इस मामले में भी दाहू यादव की तलाश है। तब से लेकर अब तक CBI की टीम पांच बार साहिबगंज आ चुकी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर दाहू यादव के बारे में पूर्व में कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा था कि साहिबगंज पुलिस और प्रशासन के लोग यह जानते हैं कि दाहू मुफसिल थाना के पहाड़ पर भारी संख्या में हथियारबंद लोगों के साथ मजे से रह रहा है। घूम रहा है। लोगों से मिलता-जुलता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस की सुरक्षा में उसे इस पहाड़ से उस पहाड़ पहुंचाया जा रहा है।

spot_img

Latest articles

असम में बहुविवाह अब अपराध, विधानसभा में पास हुआ ऐतिहासिक बिल, दोषी को 10 साल की सजा

Polygamy is now a crime in Assam : असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...

रांची पुलिस टीम पर फायरिंग मामला, आरोपी हरिस अंसारी की जमानत याचिका खारिज

Ranchi Police Firing Case : रांची पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में...

खबरें और भी हैं...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...