बिहार

राहत! बिहार में महंगी नहीं होगी बिजली

पटना: Bihar के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए राहत वाली बात है कि राज्य सरकार (State Government) ने अब बिजली की दर में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है।

राज्य में बिजली की दरों में 24 प्रतिशत तक वृद्धि (Growth) करने का निर्णय लिया गया था, जो एक अप्रैल से लागू होना था।

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में उर्जा मंत्री (Energy Minister) बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे थे कि बिजली दरों में वृद्धि की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी (Subsidy) देने का फैसला लिया है।

एक समान बिजली दर लागू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि Electricity Consumers को बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी।

उन्होंने कहा कि पहले जहां Subsidy पर 8895 करोड़ रुपये दिये जाते थे, लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार Subsidy के रूप में 13,114 करोड़ रुपये की राशि जारी कर रही है।

उन्होंने हालांकि इस दौरान पूरे देश में एक समान बिजली दर लागू करने की बात भी कही।

उल्लेखनीय है कि बिहार में चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

बिहार विद्युत विनायक आयोग (Bihar Vidyut Vinayak Commission) ने पिछले दिनों बिजली दरों में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था।

इसके अलावे फिक्सड चार्ज (Fixed Charge) में भी वृद्धि करने की बात कही गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker