झारखंड

RIMS को जल्द मिलेंगे 21 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर

रांची: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल RIMS को तीन नेफ्रोलॉजिस्ट (Nephrologist) और तीन प्लास्टिक सर्जन (Plastic Surgeon) समेत 21 नए डॉक्टर मिलने वाले हैं। इसके लिए प्रबंधन ने कार्य शुरू कर दिया है।

इसमें प्लास्टिक सर्जरी 3, न्यूरोलॉजी 2, मेडिकल ओंकोलॉजी 4, सर्जिकल ओंकोलॉजी 2, नेफ्रोलॉजी 3, पेडियाट्रिक सर्जरी (Pediatric Surgery) 3 और नियोनेटोलॉजी 3 एक अन्य शामिल हैं।

RIMS को जल्द मिलेंगे 21 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर

OPD से लेकर इनडोर तक मरीजों को मिलेगी राहत

21 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 27 जनवरी को वाक इन इंटरव्यू रखा गया है।

इसके बाद 21 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर (Senior Resident Doctor) RIMS का हिस्सा बन जाएंगे। इन डॉक्टरों की बहाली तीन साल के लिए होगी। इससे OPD से लेकर इनडोर तक मरीजों को राहत मिलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker