झारखंड

सरयू राय ने दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर की पूजा-अर्चना

पहले सरयू राय ने बड़की चांपी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की

लोहरदगा: देवनद दामोदर बचाओ आंदोलन (Devnad Damodar Bachao Andolan) के मुख्य संयोजक सह विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार को कुडू प्रखंड के चुल्हापानी गांव स्थित दामोदर नद के उदगम स्थल पहुंच पूजा-अर्चना किया।

इसके साथ उन्होंने दामोदर बचाओ अभियान (Damodar Bachao Abhiyan) के दूसरे चरण के आंदोलन का बिगुल फुंका।

इससे पहले सरयू राय ने बड़की चांपी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सलगी पहुंचे। इसके बाद काफिला चुल्हापानी के लिए निकला।

बहेरा माडर होते हुए कटात तक काफिला पहुंचा। पैदल दामोदर नद के उदगम स्थल तक पहुंचे।

इस मौके पर अभियान से जुड़े लोग मौजूद रहे

सरयू राय ने कहा कि चार जून 2004 को देवनद दामोदर बचाओ आंदोलन का शुभारंभ किया गया था। वह गंगा दशहरा के मौके पर आज सम्पन्न हो गया।

दूसरा चरण गंगा दशहरा के मौके पर शुरू हो रहा है। इसमें नालियों की गंदगी को नदी में गिरने से पहले रिसाइकल करते हुए पानी गिराने, शहरी क्षेत्रों तथा नगरपालिकाओं (Municipalities) के कचरा को नदी में नहीं गिराने देंगे। इसे लेकर आंदोलन शुरू हो गया है।

नगरपालिका के चेयरमैन से लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) से बात करेंगे तथा इसके समाधान के लिए फंड उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी।

इस मौके पर अभियान से जुड़े एके जमुआर, SDPO वशिष्ठ नारायण सिंह, BDO मनोरंजन कुमार, CO प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker