झारखंड

रांची के इस सब्जी मंडी को किया गया सील, डेलीमार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाया गया घेरा

रांची: सुखदेवनगर नगर थाना के बगल में स्थित मधुकम, खादगढ़ा सब्जी मंडी में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइड लाइन उल्लंघन करने पर उस बाजार को सील कर दिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट ने उसे सील करने का आदेश दिया।

इस संबंध में बताया गया कि वहां काफी अधिक भीड़ हो गया था, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे।

इसकी जानकारी मजिस्ट्रेट को मिली तो सुखदेवनगर पुलिस के साथ वहां पहुंची और उसे सील कर दिया।

Ghazipur Fruit-Vegetable Market sealed for 2 days- गाजीपुर फल-सब्जी मंडी के सचिव और उपसचिव Covid-19 पॉजिटिव, 2 दिन के लिए बाजार बंद| TV9 Bharatvarsh

सब्जी मंडी के संचालक पर सुखदेवनगर थाना में महामारी फैलाने, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इधर, डेलीमार्केट में भीड़ न हो इसलिए डेलीमार्केट थाना प्रभारी राजेश सिन्हा व मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया और फल व सब्जी दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनवाया।

साथ ही विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं करेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker