झारखंड

सरायकेला एक्सीडेंट : 12 से अधिक मजदूर लड़ रहे जिंदगी की जंग, 7 की मौत, 3 की हुई पहचान

सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर-चाईबासा मार्ग पर स्थित खैरबनी गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Seraikela Road Accident) में एक महिला सहित सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि 12 मजदूर घायल हो गए। मृतकों में तीन मजदूरों की पहचान हुई है।

मृतकों की पहचान जाम्बी बानरा(50), भोले बानरा(40) और महेश्वर बानरा (50) के रूप में हुई है। सभी घाघरी गांव (Ghaghri Village) के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सरायकेला एक्सीडेंट : 12 से अधिक मजदूर लड़ रहे जिंदगी की जंग, 7 की मौत, 3 की हुई पहचान - Seraikela Accident: More than 12 laborers fighting for life, 7 dead, 3 identified

ठंड की वजह से हुआ हादसा

पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा (Chaibasa) से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। घटना के बाद से चालक फरार है।

सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

सरायकेला एक्सीडेंट : 12 से अधिक मजदूर लड़ रहे जिंदगी की जंग, 7 की मौत, 3 की हुई पहचान - Seraikela Accident: More than 12 laborers fighting for life, 7 dead, 3 identified

उन्होंने सभी घायलों को एम्बुलेंस से MGM  भिजवाया। घायलों में आठ मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से यह हादसा (Accident) हुआ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker