लाइफस्टाइल

2024 में कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा यह नजारा…

Surya Grahan: आने वाले साल 2024 में पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 8 अप्रैल को लगेगा। यह सूर्य ग्रहण भारत समेत एशियाई देशों में नजर नहीं आएगा। अमेरिकी महादेश के कई देशों में 4 मिनट 28 सेंकेंड के लिए अंधेरा छा जाएगा।

2024 में कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा यह नजारा... - When will the first solar eclipse occur in 2024, where will this view be seen...

इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण

8 अप्रैल 2024 में लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण मेक्सिको और अमेरिका (Mexico and America) के मेन से लेकर टेक्सस तक 15 प्रांतों में पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में नजर आएगा। कनाडा के पांच राज्यों में भी यह पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में नजर आएगा।

यह ग्रहण 4 मिनट 28 सेकेंड का होगा। चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य के ऊपर आ जाएगा और सूर्य की रोशनी रुक जाएगी। जबकि आंशिक सूर्य ग्रहण उत्तर मध्य और दक्षिण अमेरिका में नजर आएगा।

2024 में कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा यह नजारा... - When will the first solar eclipse occur in 2024, where will this view be seen...

2024 का पहला चंद्र ग्रहण

वर्ष 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) होगा, जो 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा। साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा और यह 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा।

इसके बाद 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा। वर्ष 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा, जो 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा। बता दें कि सूर्य ग्रहण को कभी भी बगैर सोलर फिल्टर (Solar Filter) लगाए नहीं देखना चाहिए। इसके लिए सौर फिल्टर या दूरबीन का यूज करना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker