जॉब्सबिजनेस

SpiceJet ने 80 पायलटों को ‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

नई दिल्ली: SpiceJet ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश (Pay leave) पर भेज दिया है। गुरुग्राम की किफायती विमानन सेवा कंपनी (Affordable aviation service company) ने मंगलवार को कहा कि यह कदम लागत को सुसंगत करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया गया है।

SpiceJet ने बयान में कहा, ‘‘यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है।

Covid महामारी के दौरान भी Airline ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था। इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा।’’

तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता: स्पाइसजेट

‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं।

एक पायलट ने PTI-language से कहा, ‘‘हमें Airline के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है।

तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता है। इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए Pilots को वापस बुलाया जाएगा।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker