झारखंड

राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैच

रांची में टी 20 का यह मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा

रांची: राजधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी होगी।

जानकारी के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को टी 20 मैच खेला जाएगा।

तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने न्यूजीलैंड की टीम भारत आ रही है। रांची में टी 20 का यह मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने सत्र 2021-22 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीरीज की घोषणा की है।

गौरतलब है कि न्‍यूजीलैंड नवंबर में भारत के दौरे पर आने वाली है। इस दौरान विजिटिंग टीम तीन T-20 और दो टेस्‍ट मैच खेलेगी। पहला T20 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।

वहीं, दूसरा T20I 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा T20, 21 नवंबर को कोलकाता के इडन गार्डन में आयोजित होगा।

बता दें कि रांची में दो साल के बाद कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला जाएगा। यहां काफी समय से अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।

न्‍यूजीलैंड इस दौरे पर 3 T20 मैच के अलावा दो टेस्‍ट मैच भी खेलेगी

न्‍यूजीलैंड इस दौरे पर 3 T20 मैच के अलावा दो टेस्‍ट मैच भी खेलेगी। टेस्‍ट मैचों का आयोजन 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में होगा। दूसरा टेस्‍ट मैच 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।

बता दें कि क्रिकेट मैचों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी सख्‍ती से पालन कराया जाएगा, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker