टेक्नोलॉजी

मलेशिया में हुआ रियलमी नारजो 30 का ग्लोबल लॉन्च

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी रियलमी ने अपने नारजो 30 स्मार्टफोन लांच कर ‎दिया है। रियलमी नारजो 30 का ग्लोबल लॉन्च मलेशिया में हुआ है।

बता दें कंपनी ने करीब एक महीने पहले रियलमी नार्ज़ो 30ए हैंडसेट पेश किया था।

नार्ज़ो 30 की खासियत की बात करें तो इसमें एक बड़ी 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स हैं।

रियलमी नार्ज़ो 30 में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक छोटा सा पंच-होल कटआउट मौजूद है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है जो 12एमएम फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है।

ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी76 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 6जीबी रैम व 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 दिया गया है।

नार्ज़ो 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो एक रेक्टांगुलर मॉड्यूल में मौजूद है। रियर पर एक एलईडी फ्लैश भी है।

फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर है। स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स471 फ्रंट सेंसर दिया गया है।

रियलमी नार्ज़ो 30 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

रियलमी नार्ज़ो 30 का डाइमेंशन 162.3×75.4×9.4 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। स्मार्टफोन को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर वेरियंट्स में मलेशिया में उपलब्ध कराया गया है।

फोन को आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल 4जी वोल्टे, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker