झारखंड

36 घंटे पहले फेंका गया था बम, आज जाकर हुआ निष्क्रिय, शान-ए-पंजाब व माही होटल..

धनबाद : 1 जून की रात को तोपचांची के चर्चित शान-ए-पंजाब और माही होटल पर बम (Shaan-e-Punjab and Mahi Hotel Bomb) फेंका गया था।

उसे 36 घंटे के बाद 3 जून की दोपहर को निष्क्रिय किया जा सका। इसके बाद होटलकर्मियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) के सदस्यों ने बताया कि बम सोच-समझकर कर बड़ा हमला करने की मंशा से बनाया गया था।

बम के अंदर काफी मात्रा में लोहे की समाग्री का इस्तेमाल किया गया था। तोपचांची पुलिस कड़ियों को जोड़ कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

होटल का बाहरी हिस्सा हो गया था छतिग्रस्त

बम फेंकने से होटल का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की। कुछ मिनट के बाद प्रिंस खान (Prince Khan) उर्फ छोटे सरकार के शूटर की ओर से पर्चा जारी कर बम फेंकने की जिम्मेदारी ली गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker