भारत

फिर बढ़ेगी सख्ती! कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र ने राज्यों को दिए निर्देश

राज्यों को ज्यादा से ज्यादा सैंपलों के जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं

नई दिल्ली:  देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को सात हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) द्वारा लिखे पत्र में राज्यों को ज्यादा से ज्यादा सैंपलों के जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि अचानक दिल्ली, कर्नाटक, केरल औऱ महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।

कोरोना से बचाव के लिए सारे उपाय सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए

इन्हीं चार राज्यों (States) से कोरोना के 81 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इसलिए इन राज्यों के साथ सभी केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना के मामलों की पहचान, कर उसका इलाज सुनिश्चित करना चाहिए।

कोरोना प्रबंधन के सभी उपायों के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) पर भी जोर देना चाहिए। विदेश से आ रहे यात्रियों के साथ राज्यों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए NIV सैंपल भेजे जाने चाहिए।

इसके साथ राज्यों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कोरोना से बचाव के लिए सारे उपाय सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker