Uncategorized

गर्मियों में खुद को Fresh रखने के लिए पिएं Apple Ice Tea, जानें बनाने का आसान तरीका

Apple Ice Tea थकान के साथ साथ मूड और स्वाद को भी बेहतर बनाएगी।यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फेवरेट ड्रिंक होगा।

Apple Ice Tea : ज्यादातर लोग अपनी थकान मिटाने के लिए चाय की चुस्की लेते हैं। लेकिन गर्मियों में चाय पीना काफी मुश्किल लगता है।

गर्मी में लोग ज्यादातर ठंडा पीना या ठंडा खाना पसंद करते हैं। जैसे Ice Drink हो या फिर Ice-Cream। अगर आप भी खुद को रिफ्रेश रखने के लिए कुछ ठंडा पीना चाहते हैं। तो आप सिंपल आइस टी की जगह Flavour यानि किसी भी फ्रूट को डालकर आइस टी बना सकते हैं।

To keep yourself fresh in summer, drink Apple Ice Tea, how to make it

आज हम आपको ऐसे Ice Tea के बारे में बताएंगे जो थकान के साथ साथ मूड और स्वाद को भी बेहतर बनाएगी । Apple Ice Tea घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फेवरेट ड्रिंक होगा।

आइए जानते हैं कैसे बनाएं एप्पल Apple Ice Tea

सामग्री

एप्पल जूस
लेमन जूस
पुदीने के पत्ते
पानी
शहद
आइस

To keep yourself fresh in summer, drink Apple Ice Tea, how to make it

रेसिपी

Apple Ice Tea बनाने के लिए पहले किसी पैन में पानी गरम कर लें। आपको पानी को सिर्फ गरम करना है उबालना नहीं है।
पानी गरम होने पर गैस बंद कर दें और चाय की पत्ती डालकर करीब 3 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब पानी को छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
इसमें नींबू का रस और शहद मिला दें।
सेब का रस भी मीठा होता है इसलिए शहद अपने स्वाद के हिसाब से ही मिलाएं।
अब किसी जार में एप्पल जूस, नींबू के टुकड़े, आइस क्यूब्स, कुछ बारीक कटे हुए सेब के टुकड़े और कुछ पुदीने के पत्ते डाल दें।
सभी चीजों को किसी सर्विंग गिलास में डाल दें और नींबू के टुकड़े, पुदीने के पत्तों से सजाएं।
तैयार है आपकी ठंडी एप्पल आइस टी आप इसे गर्मियों में किसी मेहमान को भी सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Watermelon Facial : Skin को ब्राइट और ग्लोइंग रखने के लिए घर पर करें Watermelon Facial, Follow करें यह Tips

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker