झारखंड

जामताड़ा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

इस कार्रवाई में एक अपराधी भागने में सफल रहा

जामताड़ा:  साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाकर रंगे हाथों दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल, जाली सिम कार्ड, ATM कार्ड और बैंक के पासबुक (Passbook) बरामद किए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दिवाकर दास और मुकेश मंडल है। इस कार्रवाई में एक अपराधी भागने में सफल रहा।

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने एक टीम बनाकर मंगलवार को साइबर अपराधियों के गढ़ में छापेमारी की गयी।

इसके तहत करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखल टांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के झुलवा गांव में साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी (RAID) अभियान चलाया गया, जहां से दो साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की जबकि इस कार्रवाई में एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।

अपराधियों को जामताड़ा जेल भेजा गया

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 27 फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और बैंक का पासबुक बरामद किया गया है।

पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान (Research) शुरू कर दी है।

फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल (Jamtara Jail) भेज दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker