भारत

यूपी ATS ने पाकिस्तानी महिला सीमा, उसके प्रेमी सचिन से की पूछताछ, फिर…

ग्रेटर नोएडा: सीमा और सचिन (Seema And Sachin) और सचिन के पिता को सोमवार को ATS पूछताछ के लिए रबूपुरा से अपने नोएडा (Noida) स्थित अपने दफ्तर लाई थी, जहां काफी देर पूछताछ करने के बाद अब सीमा को अलग गाड़ी और सचिन को अलग गाड़ी से वापस ले जाने के लिए ATS की टीम निकाली है।

सूत्रों की मानें तो उन्हें पूछताछ के बाद अब घर छोड़ने की तैयारी है, लेकिन ये भी माना जा रहा है की अभी पूछताछ का दौर और लंबा चल सकता है।

यूपी ATS ने पाकिस्तानी महिला सीमा, उसके प्रेमी सचिन से की पूछताछ, फिर…-UP ATS interrogated Pakistani woman Seema, her lover Sachin, then…

Lucknow ATS और Noida ATS की टीम अपनी इन्वेस्टिगेशन पूरी होने तक करेगी पूछताछ

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, सीमा और सचिन से काफी घंटों तक ATS की लखनऊ (Lucknow) और नोएडा टीम (Noida Team) ने पूछताछ की है और उनसे उनके रिकॉर्ड किए गए स्टेटमेंट के बारे में दोबारा पूछा गया है।

साथ ही साथ सीमा के पास से जो भी दस्तावेज और मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद हुए हैं, उनके बारे में भी सीमा से पूछताछ की गई है। इस मामले में Lucknow ATS और Noida ATS की एक एक टीम अपनी इन्वेस्टिगेशन (Investigation) पूरी होने तक पूछताछ करेगी।

बताया जा रहा है कि ATS केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन (Coordination) कर सीमा के पाकिस्तान से UP आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच कर रही है।

यूपी ATS ने पाकिस्तानी महिला सीमा, उसके प्रेमी सचिन से की पूछताछ, फिर…-UP ATS interrogated Pakistani woman Seema, her lover Sachin, then…

सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में

ATS केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई (Pakistan to Dubai) और फिर नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत आने की पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है।

भारत आने पर सीमा ने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है, इसकी भी जांच हो रही है। सूत्रों का तो यह भी दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही है। उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

यूपी ATS ने पाकिस्तानी महिला सीमा, उसके प्रेमी सचिन से की पूछताछ, फिर…-UP ATS interrogated Pakistani woman Seema, her lover Sachin, then…

सीमा हैदर के इतिहास को जानने का प्रयास करेगा

सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है। इसके अलावा सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर का जुड़ाव कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से तो नहीं है।

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर के ID card को हाई कमीशन (High Commission) में भेजा है। हाई कमीशन सीमा हैदर के इतिहास को जानने का प्रयास करेगा। उसकी कुंडली खंगाले जाने लगी है। उसके पाकिस्तान से भारत आने के मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker