लाइफस्टाइल

चमकदार और लहराते बालों के लिए इस्तेमाल करें बेसन के Hair Cleanser

बालों के चमक के लिए घर की सामग्रियों से बने Hair Mask, Hair Cleanser और Shampoo ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं। बेसन से बने Hair Cleanser बालों को मज़बूत और चमकदार बनाते हैं।

Home Remedies: बाल खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए लड़कियां कई तरह के Parlor Treatment भी लेती हैं।

Chemical Product बालों को कुछ दिन के लिए ही खूबसूरत बनाते हैं और इससे बालों को भी Effect करता है। बालों के चमक के लिए घर की सामग्रियों से बने Hair Mask, Hair Cleanser और Shampoo ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं। बेसन से बने Hair Cleanser बालों को मज़बूत और चमकदार बनाते हैं।

Use Besan Hair Cleanser for shiny and wavy hair

आइए जानते हैं बेसन Hair Cleanser बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।

बेसन के Hair Cleanser के फायदे

बेसन आपके बालों के लिए एक Cleansing Agent की तरह काम करता है और इसका इस्तेमाल आप बालों को धोने के लिए कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है और बालों में चमक भी आ जाती है।

Use Besan Hair Cleanser for shiny and wavy hair

बेसन और दही का Hair Cleanser

बेसन को दही के साथ मिलाकर आप बालों के लिए एक अच्छा क्लींजर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप बेसन में कुछ अन्य सामग्रियां मिलाकर इसे तैयार कर सकती हैं।

Use Besan Hair Cleanser for shiny and wavy hair

आवश्यक सामग्री

  • बेसन -2 बड़े चम्मच
  • दही -1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी -1 चुटकी

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • दही और बेसन को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट में हल्दी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। आपको ध्यान देना है कि बहुत कम मात्रा में हल्दी मिलाएं।
  • बालों की जड़ों में बेसन और दही (बेसन और दही के हेयर पैक)का क्लींजर अच्छी तरह से लगाएं और इसे उंगलियों की सहायता से पूरे बालों में मिलाएं।
  • इस क्लींजरको कम से कम 10 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को पानी से धो लें।
  • बेसन बालों की गंदगी को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और दही बालों में शाइन लाता है।
  • हेयर क्लींजरमें इस्तेमाल की गयी हल्दी से आप बालों और स्कैल्प में होने वाले किसी भी संक्रमण को कम कर सकती हैं।

बेसन और मेथी का Hair Mask

मेथी के इस्तेमाल से बालों में शाइन लाई जा सकती है और जब इसे बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये बालों को साफ़ करने के साथ बालों को हेल्दी भी बनती है। बेसन और मेथी को मिलाकर तैयार क्लींजर बालों में चमक के साथ हेयर फॉल को भी कम करता है।

आवश्यक सामग्री

मेथी के दाने – 1 चम्मच
बेसन -1 कप

Hair Cleanser बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • बेसन और मेथी का Hair Cleanser बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी को पानी में उबालकर उसका पानी अलग कर लें।
  • मेथी (बालों में मेथी का कैसे करें इस्तेमाल)के पानी को बेसन में मिलाकर Hair Cleanser तैयार करें।
  • बालों में इसे अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को धोएं।
  • इस हेयर क्लींजर से बालों में चमक आ जाएगी और मेथी कंडीशनर की तरह काम करती है।
  • बालों में चमक लाने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इन हेयर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन किसी भी सामग्री का इस्तेमाल
  • करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, क्योंकि सबके बालों का प्रकार अलग होता है।

Disclaimer : आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए News Aroma जिम्मेदार नहीं हैं।

यह भी पढ़े: Diabetes को रखना है Control तो आम के पत्तों का करें सेवन

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker