Uncategorized

Walnut Benefits : अखरोट दिलायेगा अनचाहे बालों से छुटकारा, अपनाए ये घरेलु नुस्खे

Walnut Benefits : कोई भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट नहीं है जो फेशियल हेयर की समस्या को जड़ से खत्म कर सके। लेकिन अखरोट इस समस्या का समाधान है।

Walnut Benefits : चेहरे की खुबसूरती इंसान की पर्सनालिटी को बढ़ाते है, पर चेहरे के बाल किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं क्योंकि इससे चेहरे की सारी खूबसूरती में कमी आ जाती है।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स हैं जो फेशियल हेयर रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कोई भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट नहीं है जो फेशियल हेयर की समस्या को जड़ से खत्म कर सके।

जी हां, ऐसे कुछ ट्रीटमेंट जरूर है, जो कुछ वक्त के लिए आपको चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं। मगर यह ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ-साथ कभी-कभी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं।

Walnut Benefits Walnut will get rid of unwanted hair, follow these home remedies

 

तो आइये जानते हैं चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे।

शहद और अखरोट के छिलके से हटाएं चेहरे के बाल-

सामग्री-

अखरोट छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच

Walnut Benefits Walnut will get rid of unwanted hair, follow these home remedies

विधि-

घर पर ही अखरोट के छिलके को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और उसका पाउडर बना लें।
अब इस पाउडर में शहद को मिक्‍स कर लें।
फिर इस मिश्रण को आप साइड के बालों में लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें।
2 मिनट तक इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।
आप यदि इस विधि को रोज अपनाएंगे तो आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

केला और ओट्स

Walnut Benefits Walnut will get rid of unwanted hair, follow these home remedies
सामग्री

केले का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
ओट्स- 1 छोटा चम्मच

विधि

सबसे पहले केले को मैश कर लें और ओट्स को पीस कर उसका पाउडर बना लें।
फिर आप इन दोनों का मिश्रण तैयार करें और साइड के बालों पर लगाएं।
5 मिनट तक इसे हल्के हाथों से रगड़ें और फिर पानी से रिमूव कर दें।
हफ्ते में 3-4 बार अगर आप इसका प्रयोग करती हैं, तो आपको जल्द ही फायदा नजर आएगा।

हल्दी और पपीते का जेल

Walnut Benefits Walnut will get rid of unwanted hair, follow these home remedies

सामग्री

पपीते का जेल- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1 चम्मच

विधि

पपीते के जेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्‍स कर लें।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर उपस्थित साइड के बालों पर लगाएं।
कुछ देर तक इस मिश्रण को लगा रहने दें. उसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे रिमूव कर दें।
यदि आप ऐसा रोज करती हैं तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Horoscope : कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानें अपनी Rashifal का हाल 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker