Uncategorized

Watermelon Facial : Skin को ब्राइट और ग्लोइंग रखने के लिए घर पर करें तरबूज से Facial, Follow करें यह Tips

Watermelon Facial : तरबूज के सेवन से शरीर के साथ-साथ त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं।

Watermelon Facial : तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें सबसे अधिक मात्रा में पानी मौजूद होता है। इसे खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और इससे शरीर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती।

तरबूज के सेवन से शरीर के साथ-साथ त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं। अगर आप पार्लर में जाकर फेशियल नहीं कराना चाहते,तो आप घर बैठकर आसानी से Watermelon Facial कर सकते हैं।

इससे आपकी Skin काफी ब्राइट शाइनी और ग्लोइंग हो सकती है। तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए काफी अच्छे माने गए हैं ।

Watermelon Facial: To keep the skin bright and glowing, do Watermelon Facial at home, follow these tips

आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं तरबूज के फेशियल

तरबूज से फेशियल कैसे करें?

सबसे पहले आप फेस को क्लीन करने के लिए तरबूज के रस में थोड़ा नारियल का तेल मिलाकर क्लींजर बना लें और इससे अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।
अब आपको तरबूज से स्क्रब तैयार करना है। इसके लिए 2 चम्मच तरबूज का रस और 1 चम्मच चावल का पाउडर लेना है। अब इससे सर्कुलर मोशन में धीरे-धीर स्क्रब करें।
तरबूज से बने स्क्रब से डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलेगा।

Watermelon Facial: To keep the skin bright and glowing, do Watermelon Facial at home, follow these tips

आपको तरबूज से मसाज करनी है। अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद मॉइश्चराइज करना जरूरी है। आपको तरबूज से क्रीम बनानी होगी। जिसके लिए आपको 1 चम्‍मच तरबूज का जूस, 1/2 चम्‍मच शहद, थोड़ा नींबू का रस और 1/2 चम्‍मच नारियल का तेल लेना होगा।
इन सभी चीजों को मिक्स करके क्रीम तैयार करें और इससे सर्कुलर मोशन चेहरे की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
अब आप तरबूज से फेस मास्क बनाएं इसके लिए 1 चम्‍मच
बेसन लेना है और इसमें 1 चम्‍मच दूध, 1/2 चम्‍मच तरबूज का रस लेकर मिलाना है. अब इस पैक को चेहरे पर लगा लें।
करीब 15 मिनट तक लगाने के बाद जब फेस पैक हल्का सूख जाए तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
इस तरह आपके चेहरे में निखार आ जाएगा और आपकी स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी।

यह भी पढ़ें : CBSE Board परीक्षा को लेकर वायरल है फर्जी मैसेज, CBSE ने छात्रों को किया आगाह

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker