भारत

बंगाल के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए हम कटिबद्ध हैं: JP नड्डा

क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद रिसर्च इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया

हुगली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने एक बार फिर कहा है कि उनकी पार्टी बंगाल के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है।

बुधवार को हुगली जिले के चंदन नगर स्थित रासबिहारी बोस रिसर्च इंस्टिट्यूट (Rash Behari Bose Research Institute) पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद रिसर्च इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल क्रांतिकारियों और वीर योद्धाओं की सामाजिक नेतृत्व देने वाली भूमि रही है। ऐसी भूमि से संबंध रखने वाले क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की कर्म भूमि पर आकर उन्हें गौरव का अनुभव हो रहा है।

रासबिहारी बोस की कर्म भूमि पर आकर उन्हें गौरव

उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हमें प्रेरणा देता है।

रासबिहारी बोस के कृतित्वों का स्मरण करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बोस ने विदेशी ताकतों के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी थी और उन्होंने क्रांति के बीज भी बंगाल में बोये थे।

उन्होंने ग़दर क्रांति में भी हिस्सा लिया था और अंग्रेजों को टक्कर देने की योजना बनाकर आगे बढ़े थे। रासबिहारी बोस ने आजाद हिंद फौज की नींव रखी थी जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने एक अखिल भारतीय स्वरूप दिया।

वर्ष 1915 में रासबिहारी बोस  (Rash Behari Bose) को भारत छोड़ना पड़ा। हालांकि उनका शरीर जापान में था लेकिन उनका मन हमेशा भारत में ही रहा।

रासबिहारी बोस का साहित्य यह बताता है कि किस प्रकार उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां से नई उर्जा लेकर मैं और हमारे साथी बंगाल की सेवा करने के लिए कटिबद्ध और वचनबद्ध हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker