भारत

लालू यादव बेटी चंदा, रागिनी और हेमा के घर क्यों हुई ED की छापेमारी?

नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ED की व्रक दृष्टि है। आज सुबह से ही ED लालू परिवार के विभिन्न सदस्यों के घरों पर छापेमारी (Raid) कर रही है।

इनमें लालू यादव की तीन बेटियां चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव भी शामिल हैं। जॉब फॉर लैंड स्कैम की जांच कर रही ED ने आज सुबह आठ बजे से ही इन तीनों बेटियों के घर में एक साथ दबिश देकर छानबीन शुरू कर दी है। यह छापेमारी क्यों हो रही है, यह जानने से पहले कौन हैं ये लालू यादव की तीन बेटियां (Lalu Yadav’s Three Daughters)

लालू यादव बेटी चंदा, रागिनी और हेमा के घर क्यों हुई ED की छापेमारी?-Why did ED raid the house of Lalu Yadav daughter Chanda, Ragini and Hema?

तीसरी बेटी चंदा यादव

लालू और राबड़ी देवी की तीसरी बेटी चंदा यादव हैं। परिवार में उनसे दो बड़ी बहने रोहिणी और मीसा हैं। चंदा यादव की शादी साल 2006 में पेशे से पायलट विक्रम सिंह (Vikram Singh) के साथ हुई थी।

विक्रम सिंह काफी लंबे समय तक एयर इंडिया के साथ जुड़े रहे। खुद चंदा यादव (Chanda Yadav) ने भी पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से LLB की पढाई की है और कुछ समय तक उन्होंने वकालत भी की है।

वह अक्सर अपने पति के साथ ही पटना आती हैं और अपने माता-पिता के साथ कुछ समय गुजारने के बाद पति के साथ ही वापस लौट जाती है।

लालू यादव बेटी चंदा, रागिनी और हेमा के घर क्यों हुई ED की छापेमारी?-Why did ED raid the house of Lalu Yadav daughter Chanda, Ragini and Hema?

चंदा लालू के काफी हैं करीब

बताया जा रहा है कि चंदा (Chanda) अपने पिता लालू प्रसाद यादव के काफी करीब हैं। अभी हाल ही में जब लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती थे, तो चंदा पिता की हालत देख रो पड़ी थीं।

उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर वायरल हुआ था। वह खुद भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और कई बार अपने पिता और भाइयों के समर्थन में ट्वीट करती हैं।

चौथी बेटी रागिनी यादव

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं। वह लालू यादव की सातों बेटियों में सबसे कम एजुकेटेड हैं। उन्होंने BIT मेसरा में इंजीनियरिंग (Engineering) में दाखिला लिया था।

इसी दौरान साल 2006 में दशम फॉल में घूमते समय उनके कॉलेज के दोस्त अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) के साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद रागिनी यादव ने पढ़ाई छोड़ दी थीं। इसके बाद उन्होंने पटना के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित LIC ऑफिस में बतौर एजेंट ज्वाइन (Agent Join) किया था।

लालू यादव बेटी चंदा, रागिनी और हेमा के घर क्यों हुई ED की छापेमारी?-Why did ED raid the house of Lalu Yadav daughter Chanda, Ragini and Hema?

रागिनी ने 15 करोड़ रुपए का कराया बीमा

दावा किया जाता है कि रागिनी (Ragini) ने यहां ज्वाइन करने के बाद कुछ ही दिनों में 15 करोड़ रुपए का बीमा करा दिया था। इससे उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

रागिनी की शादी साल 2012 में गाजियाबाद में रहने वाले यूपी के समाजवादी नेता राहुल यादव (Rahul Yadav) के साथ हुई थी। राहुल यादव साल 2017 में UP विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह से हार गए थे। अब राहुल यादव (Rahul Yadav) गाजियाबाद में ही रेस्त्रां चलाते हैं और रागिनी उनका हाथ बंटाती है।

पांचवें नंबर की बेटी हैं हेमा यादव

लालू यादव राबड़ी देवी (Rabri Devi) के परिवार में पांचवें नंबर की बेटी हेमा यादव (Hema Yadav) है। हेमा की शादी विनीत यादव के साथ हुई है। वह दिल्ली के राजनीति परिवार से हैं और खुद भी राजनीति करते हैं।

लालू यादव बेटी चंदा, रागिनी और हेमा के घर क्यों हुई ED की छापेमारी?-Why did ED raid the house of Lalu Yadav daughter Chanda, Ragini and Hema?

उनके पास फिलहाल कोई बड़ा पद नहीं है। उनके परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक हेमा यादव ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री ली है। बताया जा रहा है कि लालू यादव ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्रभावित होकर उनका नाम हेमा यादव रखा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker