लाइफस्टाइल

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश!

Vacation Plan : June के भयंकर गर्मी (Scorching Heat) में अगर आप भी किसी ठंडी जगह (Cold Place) पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 10 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको सुकून मिले और गर्मी का भी अहसान न हो।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

1. गोवा (Goa)

किसी भी समुद्र के किनारे (Sea) घूमना मार्च माह में बहुत ही सुहाना और रोमांचक है।

इसके लिए आप Goa, मुंबई, पांडिचेरी, जगन्नाथ, द्वारिका, कोवलम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, लक्ष्यद्वीप, दमण और दीव, अंडमान और‍ निकोबार (Andaman & Nicobar) या फिर मांदरमोनी (Mandarmoni) और दीघा में जा सकते हैं।

हालांकि आप मुंबई (Mumbai) होते हुए Goa जाएं जो कि सबसे शानदार है।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

2. शिलॉन्ग (Shillong)

यदि आप मार्च के माह में जंगल और बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो मेघालय (Meghalaya) जरूर जाएं। यहां प्रमुख रूप से शिलॉन्ग को जरूर देखें।

मेघालय की राजधानी शिलॉन्‍ग भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे पूर्व का स्कॉटलैंड (Scotland of the East) कहा जाता है।

चेरापूंजी (Cherrapunji) का स्‍थानीय और आधिकारिक नाम सोहरा है जो शिलॉन्‍ग से 56 किलो मीटर की दूरी पर है।

यह खासी पहाड़ी के दक्षिणी किनारें पर स्थित एक छोटा सा कस्‍बा है। चेरापूंजी 12 महीने ही घनी बारिश के कारण विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

3. शिमला (Shimla)

भारत के अधिकतर पर्यटक हिमाचल (Himachal) घुमने जाते हैं। हिमाचल में शिमला और मनाली सबसे प्रसिद्ध स्थल है।

यहां घाटी और चारों ओर हिमालय पर्वत की चोटियों का सुंदर दृश्‍य दिखाई देता है। Shimla से मनाली लगभग 275 किलोमीटर दूर है।

चारों ओर से पहाड़ों से घिरे मनाली (Manali) को देखकर रोमांच और रोमांस का अनुभव होता है।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

4. ऊटी (Ooty)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) का विश्‍व प्रसिद्ध शहर Ooty Honeymoon के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है।

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उधगमंडलम या ऊटी को डेस्टिनेशन स्पॉट (Destination Spot) बनाने में जॉन सुल्लिवन के योगदान को माना जाता है।

यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली, चाय के बागान, तरह-तरह की वनस्पतियां आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। ऊटी में नीलगिरी पर्वतों की श्रृंखलाएं हैं।

पहाड़ी से पहाड़ों, घाटियों और पठारों के नयनाभिराम दृश्य निहारना बेहद खूबसूरत अनुभव है। यहां इन्हें निहारने के लिए दूरबीन का प्रबंध किया गया है।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

5. पचमढ़ी (Pachmarhi)

मध्यप्रदेश में अमरकंटक के पास ही होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में पचमड़ी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।

ऊंचे ऊंचे पहाड़, झील, झरने, गुफाएं, जंगल सभी कुछ हैं यहां पर। झरनों के लिए आप मध्यप्रदेश के पचमड़ी में जाएं। हालांकि झरनों का शहर रांची को माना जाता है।

भारत में भेड़ाघाट धुआधार (Madhya Pradesh), कुंचिकल जल प्रपात (Karnataka), बरिपनी जल प्रपात (Odisha), नोहलिकैय जल प्रपात (Meghalaya), नॉस्न्जितिंग जल प्रपात (Meghalaya), क्यन्रएं जल प्रपात (Meghalaya), दूधसागर झरना (Goa – Karnataka), मीनमुतटी झरना (Kerala), चित्रकूट झरना (Chhattisgarh) आदि कई जगहों पर शारदार झरनें हैं परंतु पचमढ़ी में आपको बहुत सारे झरने देखने को मिलेगें।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

6. मसूरी (Mussoorie)

मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie Hill Station) उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य का पर्वतीय नगर है।

यह देहरादून से 35 किलोमीटर और Delhi-NCR से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है जो गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है।

मसूरी के एक ओर से गंगा नजर आती है तो दूसरी ओर से यमुना नदी। यहां पर दुर्लभ वनस्पतियां (Rare Plants) और जीव जंतु पाए जाते हैं।

यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ और हरी भरी छटा देखते ही बनती है।

पतली घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पेड़, दूर तक नजर आती ऊंची-नीची पहाड़ियां, एक ओर दूर नजर आते बर्फ से ढंके सफेद पहाड़, दूसरी ओर पहाड़ों की गोद में बने छोटे-छोटे घर यानी देहरादून शहर।

यहां आकर कोई भी रोमांचित हो सकता है। Honeymoon मनाने के लिए यह आदर्श स्थान है।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

7. कोवलम (Kovalam)

Kovalam समुद्री तट तिरुवनन्तपुरम सिटी (Thiruvananthapuram City) से 16 किमी दूर है। यहां का समुद्र तट दुनियाभर में प्रसिद्धि है।

यहां देखने और घुमने के लिए कई प्राकृतिक और सुंदर स्थान है। यह केरल के टॉप पर्यटन स्थल (Top Tourist Places) में से एक है। यहां से आप मुन्नार हिल स्टेशन भी जा सकते हैं।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

8. मैकलॉडगंज (Mcleodganj)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशहूर पर्यटक स्थल Mcleodganj गर्मियों की छुट्टियों के लिए बहुत ही आदर्श स्थान है।

यहां जहां तक नजर जाए हिमालय पर्वत श्रृंखला की ऊंची-नीची चोटियां और बर्फ के साथ ही चट्टानों पर खड़े चीड़ और देवदार के हरे-भरे पेड़ किसी के भी मन को अपनी ओर खींचते नजर आते हैं।

रात हो या सुबह-शाम ठंडी हवा के झोंके तन बदन को बेहद सुकून देते हैं। दिल्ली से Mcleodganj की दूरी लगभग 450 किलो मीटर है। यहां पर बौद्ध लामा मंदिर, भागसूनाग मंदिर और झरना देखने लायक हैं।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

9. अल्मोड़ा (Almora)

Almora भारत के उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य का एक बहुत ही सुंदर नगर है। इसके पूर्व में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) व चम्पावत, पश्चिम में पौड़ी, उत्तर में बागेश्वर, दक्षिण में नैनीताल (Nainital) स्थित है।

अल्मोड़ा में घूमने लायक जगह जीरो पाइंट बहुत ही अद्भुत है जो बिनसर अभ्यारण्य में बहुत ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आसमान को देखना बहुत ही रोमांचित कर देगा साथ ही यहां से केदारनाथ और नंदादेवी (Nanda Devi) की चोटी को देखना तो आपके आश्चर्य और रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

यहां से हिमालय की वादियों का दृश्य आपको स्वर्ग में होने का अहसास देगा।

जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए 10 बेस्ट प्लेस, मूड हो जाएगा फ्रेश! 10 Best Places To Celebrate Holidays In The Month Of June, The Mood Will Be Fresh!

10. श्रीनगर (Srinagar)

Srinagar के बहाने आप भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू और कश्मीर में घूम सकते हैं।

यहां जहां अमरनाथ की गुफा है तो दूसरी ओर बर्फ से ढंगे खूबसूरत पहाड़, झील (Lake) और लंबे-लंबे देवतार के वृक्ष। यह वृक्ष समूचे कश्मीर की शोभा बढ़ाते हैं।

खूबसूरत झीलों का कश्मीर घाटी में बसा Srinagar भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर Honeymoon के लिए तो ये हमेशा से आइडियल डेस्टिनेशन (Ideal Destination) रहा है।

खूबसूरत झीलों के साथ ही आकर्षक बाग-बगीचों को भी यहां देखकर मन को सुकून मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker