झारखंड

झारखंड के 15 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, अपर से विशेष सचिव रैंक में…

रांची: झारखंड में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service in Jharkhand) यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों को प्रमोशन दे दिया गया है।

हेमंत सरकार ने इन्हें अपर सचिव से विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है। सभी अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ 1 जनवरी 2023 की तिथि से मिलेगा।

प्रमोशन दिए जाने के बाद भी सभी अधिकारियों को अपने वर्तमान पद पर ही बने रहने को कहा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन्हें प्रोन्नति दी गई है

नोटिफिकेशन के अनुसार, निदेशक, बागवानी, नेसार अहमद, सचिव, जेपीएससी रविरंजन मिश्रा, अपर सचिव स्वास्थ्य आलोक त्रिवेदी, DDC गोड्डा संजय सिन्हा, अपर सचिव उर्जा विभाग मनोज जायसवाल, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, अपर सचिव खान हरि कुमार केशरी, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण लातेहार इंदु रानी, DDC सिमडेगा अरुण वाल्टर संगा, अपर सचिव राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग दशरथ चंद्र दास, अपर सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, अपर सचिव खान विभाग बालकिशुन मुंडार, अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग लालचंद डाडेल, अपर सचिव पर्यटन विभाग गायत्री कुमारी को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker