HomeUncategorizedअब लीजिए, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का आधार कार्ड निकला फर्जी, तीन...

अब लीजिए, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का आधार कार्ड निकला फर्जी, तीन लोग…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) के मामले में फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) बनवाने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

साथ ही पुलिस ने उनसे Aadhar Card बनाने वाले कई सामान भी बरामद किए हैं। हिरासत में लिए गए लोग सचिन के एक रिश्तेदार के रिश्तेदार हैं। इन्‍हें बुलंदशहर के अहमदगढ़ के जनसेवा केंद्र से हिरासत में लिया गया है।

किसने की थी सचिन की मदद?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रबूपुरा के रहने वाले एक लड़के ने सचिन की मदद की थी। पुलिस ने उस लड़के समेत बुलंदशहर के अहमदगढ़ के जनसेवा केंद्र संचालक दो भाइयों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस और यूपी ATS को शक है कि इन्हीं फर्जी आधार कार्ड की मदद से सीमा ने नेपाल से भारत में एंट्री की थी।

झूठ बोलकर मकान किराए पर लिया

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई सचिन की निशानदेही पर ही हुई है। रबूपुरा के अंबेडकर नगर निवासी मकान मालिक से जब पूछताछ हुई, तो उसने जानकारी दी कि सचिन ने उन्हें सीमा को अहमदगढ़ निवासी बता कर ही कमरा किराए पर लिया था। उसने कहा था कि उसकी रिश्तेदारी में रहने वाली महिला से शादी हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां गहनता से छानबीन कर रही है।

उधर, दूसरी तरफ रविवार को भी सीमा की तबीयत खराब रही और मीडिया से उसने दूरी बनाए रखा। सचिन के घर वालों ने भी सचिन की तबीयत खराब होने का हवाला देकर उससे भी किसी को नहीं मिलने दिया।

50 दिन छुपकर फर्जी ढंग से रही थी सीमा

दरअसल बिना VISA  के पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा पहुंची सीमा 50 दिन छुपकर फर्जी ढंग से रही थी और यहां पर उसने आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस उस आधार कार्ड (Aadhar card) बनवाने वाले लोगों की तलाश कर रही थी। सचिन और सीमा से अभी तक हुई पूछताछ में फिलहाल उसके जासूस हाेेेने के ठोस सबूत तो नहीं मिले हैं।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...