Homeअजब गज़बकुरकुरे को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, पति को ठुकराकर...

कुरकुरे को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, पति को ठुकराकर…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Husbund and Wife fighting over Kurkure : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची। पत्नी की शिकायत थी कि पति मारपीट करता है। वहीं पति कुरकुरे (Kurkure) को दोष देने लगा।

उसका कहना है कि दोनों के बीच झगड़े की वजह 5 रुपये का कुरकुरे है। जी हां, पति ने थाने के परिवार परामर्श प्रकोष्ठ में यही बात कही है।

कुरकुरे को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, पति को ठुकराकर... there-was-a-fight-between-the-wife-and-wife-over-kurkure-after-rejecting-the-husband

उसका कहना है कि पत्नी उससे रोज कुरकुरे मंगाती है, जिससे वो परेशान हो गया है। एक दिन Kurkure नहीं लाया, तो पत्नी ने उससे झगड़ा किया और नाराज होकर मायके चली गई।

आजतक के अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पिछले डेढ़ महीने से मायके में ही रह रही है। हाल ही में वो अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची। महिला की शिकायत परिवार परामर्श प्रकोष्ठ ट्रांसफर की गई। प्रकोष्ठ में पति-पत्नी को Counseling के लिए बुलाया गया।

कुरकुरे को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, पति को ठुकराकर... there-was-a-fight-between-the-wife-and-wife-over-kurkure-after-rejecting-the-husband

Counseling के दौरान पति ने कहा कि उसकी पत्नी को कुरकुरे खाने का शौक है। वो उससे रोज ऑफिस से घर आते समय 5 रुपये का कुरकुरे लाने को कहती थी। वो घर आते वक्त पत्नी के लिए कुरकुरे का पैकेट ले आता था। एक दिन वो कुरकुरे लाना भूल गया, जिससे पत्नी नाराज हो गई। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी मायके चली गई।

वहीं पत्नी का कहना है कि वो पति की मारपीट से नाराज होकर मायके में रह रही है। पत्नी का कहना है कि उसका पति खर्चे के लिए भी उसे पैसे नहीं देता है। दोनों पति-पत्नी की Counseling करने वाले परिवार परामर्श प्रकोष्ठ के डॉ।

सतीश खिरवार ने बताया,

कुरकुरे को लेकर पत्नी-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, पति को ठुकराकर... there-was-a-fight-between-the-wife-and-wife-over-kurkure-after-rejecting-the-husband

“आगरा में अजीब प्रकार का केस आया। थाना शाहगंज की लड़की है और थाना सदर का लड़का है। इनकी पिछले साल (2023 में) शादी हुई है।

पत्नी का कहना है कि पति मारपीट करता है। वहीं पति का कहना है कि पत्नी ने सिर्फ 5 रुपये के कुरकुरे को लेकर झगड़ा किया। कुरकुरे नहीं दिलाया, तो अपने मायके चली गई। ”

काउंसलर डॉ। सतीश खिरवार ने बताया कि उन्होंने दोनों पति-पत्नी को समझा दिया है। मामले में अगली तारीख दी गई है और हो सकता है कि दोनों के बीच अगली तारीख पर सुलह हो जाए।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...