Cleanliness Drive Intensifies in Ranchi: शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
निगम की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में घूमकर कचरा प्रबंधन, सूखा–गीला कचरा अलग रखने और डस्टबिन के सही उपयोग की जांच कर रही है।
निरीक्षण के दौरान कई होटल, रेस्टोरेंट, मेस, हॉस्टल और अपार्टमेंट में लापरवाही पाई गई। इसी वजह से कुल 77,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
निरीक्षण में कई जगह मिली लापरवाही
नगर निगम की टीम को जांच के दौरान कई जगह खुले में कचरा फेंकने, कचरा अलग न रखने और डस्टबिन का सही इस्तेमाल न करने जैसी गलतियां मिलीं। इस कारण कई रेस्टोरेंट और संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया।
इसमें द रासो होटल, द रुईन हाउस, माउंटेन व्यू रिसोर्ट, भारत घर, फूड कोर्ट, काउज 7, RFC और कावेरी रेस्टोरेंट (Kaveri Restaurant) शामिल हैं। इन सभी पर 2,000 रुपये का जुर्माना किया गया क्योंकि यहां कचरा सही तरीके से नहीं रखा गया था।
मेस कैटेगरी में रिम्स हॉस्टल 07, रिम्स हॉस्टल 08, मेस और अन्य मेस में भी सफाई नियमों का पालन नहीं किया गया। इस वजह से इन पर भी जुर्माना लगाया गया। हॉस्टल श्रेणी में श्री गुरु बॉयज लॉज पर नियमों का पालन न करने के कारण 5,000 रुपये का चालान काटा गया।
अपार्टमेंट, होटल और दुकानें भी जांच के दायरे में
होटल और मेस की श्रेणी में विजन इंडिया पर भी कार्रवाई हुई। यहां डस्टबिन नहीं रखा गया था और कचरा खुले में फेंका जा रहा था, जिसके कारण 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह एक चिकन दुकान पर मो. सोहेल को भी कचरा प्रबंधन में गड़बड़ी मिलने पर दंडित किया गया।
Apartment Category में भी कई जगह नियमों का पालन नहीं किया गया। वैष्णवी अपार्टमेंट, कपूर एनक्लेव, नारायणी नर्सिंग होम, रुद्राक्ष ग्रीन, एस जी अपार्टमेंटिका, अमतलश प्लस और गुलमोहर अपार्टमेंट में कचरा अलग-अलग नहीं रखा गया था या खुले में फेंका गया। इस वजह से प्रत्येक पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम का कहना है कि शहर को साफ रखने और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।
निगम ने लोगों से अपील की है कि वे कचरा अलग रखें, डस्टबिन का इस्तेमाल करें और स्वच्छता नियमों का पालन करें ताकि रांची को साफ और सुंदर बनाया जा सके।




