झारखंड

लव जिहाद कानून का हर स्तर पर विरोध करेंगे: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उस अध्यादेश का विरोध करेगी, जिसमें अंतर्जातीय, अंतधार्मिक विवाह रोकने की बात कही जा रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लव जिहाद कानून का विरोध करेंगे। वे विधानसभा व विधान परिषद में ऐसे कानून का पूरा जोर लगाकर विरोध करेंगे।

अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 जन मानस के खिलाफ है।

लव जिहाद के खिलाफ कानून के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की बड़ी साजिश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, हम, हमारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लव जिहाद कानून का विरोध करेंगे।

हम विधानसभा और विधान परिषद में ऐसे कानून का पूरा जोर लगाकर विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ अंतर्जातीय व अंतधार्मिक शादियों पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है, तो दूसरी ओर इसे रोकने के लिए कानून ला रही है।

सरकार के लोगों को संविधान का अनुच्छेद 21 पढ़ना चाहिए। सपा ऐसे किसी भी कानून के पक्ष में नहीं है।

सपा मुखिया ने कहा, हमारा अगला कदम समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का है।

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तो दमन पर उतर आई है। बेगुनाह किसानों के अपनी बात कहने पर उनके साथ सरेआम आतंकियों जैसा व्यवहार हो रहा है।

अन्नदाता पर हर तरफ से हमला किया जा रहा है। सपा किसानों के साथ खड़ी है। हमारा केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को बाजार के हाल पर छोड़ दें।

केंद्र व राज्य सरकार ने व्यापार, कारोबार सब चौपट कर रखा है। बड़े पैमाने पर बाजार बर्बाद हुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर इतना अत्याचार पहले किसी ने नहीं किया है, जितना भाजपा की सरकार कर रही है।

सरकार यह बताए कि वह किसानों की आय कब दोगुनी करेगी। सपा किसानों की सभी मांगों के साथ है।

समाजवादी पार्टी किसान बिल का विरोध करेगी। यूपी की अर्थव्यवस्था तब तक बेहतर नहीं हो सकती, जब तक किसानों का भुगतान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ सरकार तो ज्यादती पर उतर आई है। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के साथ इतना अन्याय हो रहा है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते।

उनकी तो बस इतनी सी गलती है कि रामपुर में उन्होंने बड़ी यूनिवर्सिटी बना दी। लोगों का घर तोड़ा जा रहा है।

इनके अपने कार्यालय और घर का नक्शा कब पास हुआ, नहीं बताएंगे। यह सरकार किसी को भी फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेज सकती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से अच्छा और बड़ा झूठ कोई बोल ही नहीं सकता।

मुख्यमंत्री सोलर पैनल के बारे में नहीं जानते हैं, मगर सोलर पैनल से 10 हजार मेगावाट बिजली बनाने का झूठा वादा कर दिया।

कन्नौज के एक गांव में सोलर से फ्री बिजली मिल रही थी। इस सरकार ने उस गांव की बिजली ही काट दी।

अलीगढ़ से दो बार सांसद रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े जाट नेता बृजेंद्र सिंह शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

उनके साथ अलीगढ़ के कोल से पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान, माइनोरिटी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी लियाकत, प्रदीप शर्मा, इंद्रदेव चौहान और अब्दुल रशीद खान भी सपा में शामिल हो गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker