भारत

… और कांग्रेस के इस मंत्री ने ट्रेन हादसे की जांच CBI को देने को बताया बेमतलब

कर्नाटक: कर्नाटक (Karnataka) के श्रममंत्री संतोष एस. लाड ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का कोई मतलब नहीं है।

लाड ने धारवाड़ में संवाददाताओं से कहा, ऐसा लगता है कि दुर्घटना तकनीकी त्रुटि के कारण हुई।

इसके बावजूद मामला CBI को सौंप दिया गया है। जिम्मेदार लोगों की गलती पर पर्दा डालने का प्रयास इसके पीछे मंशा हो सकती है।… और कांग्रेस के इस मंत्री ने ट्रेन हादसे की जांच CBI को देने को बताया बेमतलब … And this Congress minister told that handing over the train accident investigation to CBI is meaningless

ओडिशा में इंजीनियरों से बात की: मंत्री

मंत्री ने कहा, मैंने ओडिशा में इंजीनियरों से बात की। उन्हें एक तकनीकी त्रुटि का संदेह है, जो स्पष्ट है।

कहा जाता है कि लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी होने की जानकारी मुख्य स्टेशन तक नहीं पहुंचाई गई थी।

ओडिशा में तकनीकी कर्मचारियों ने इस बारे में बात की थी। जब कारण पता चल गया है, तब मामला CBI को क्यों सौंपा गया है?

CBI तो वैसी ही रिपोर्ट देगी, जैसी केंद्र सरकार चाहेगी। मंत्री मंगलवार को बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल से अपने राज्य में लौटे।

वह दुर्घटना के कारण Odisha और पश्चिम बंगाल में फंसे कार्नाटक के लोगों का पता लगाने के लिए एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker