टेक्नोलॉजी

क्या नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स? इन टिप्स से चुटकियों में हो जाएंगे…

Facebook and Instagram : भारत (India) में सस्ते 4G-5G Internet Services की वजह से आज Facebook and Instagram के Users काफी अधिक बढ़ गए है। छोटे गांवो से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक अधिकतर लोगों का अपना Instagram और Facebook Account है।

Facebook and Instagram सिर्फ एंटरटेनमेंट (Entertainment) का एक जरिया नहीं रह गया है बल्कि अब लोग इनसे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।

अगर आप भी सोशल मीडिया साइट्स (Social Media Sites) पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया एप्स (Social Media Apps) पर आपके Followers नहीं बढ़ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ काम के Tips लेकर आये हैं।

इसके अलावा अगर आप इन Apps पर Content क्रिएट करने के बजाए किसी और तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के फील्ड में उतर सकते हैं।

क्या नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स? इन टिप्स से चुटकियों में हो जाएंगे...-Are followers not increasing on Instagram and Facebook? With these tips, you will be able to...

खास कोर्स की शुरुआत

दरअसल इन Apps के लोकप्रिय होने के साथ ही इन पर कंपनियां अपने उत्पादों (Products) का भी खूब प्रचार कर रही हैं और इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स (Digital Marketing Experts) को हायर कर रही हैं।

देश विदेश में सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing) के बढ़ते बाजार को देखते हुए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी (Renowned Edtech Company) सफलता डॉट कॉम ने अब देश के युवाओं को इसमें दक्ष बनाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है।

आप इस लिंक Advanced Digital Marketing पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और Digital Marketing तथा Social Media Marketing के फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं।

क्या नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स? इन टिप्स से चुटकियों में हो जाएंगे...-Are followers not increasing on Instagram and Facebook? With these tips, you will be able to...

बनाएं अपनी एक आकर्षक प्रोफाइल

Social Sites पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप अपनी एक आकर्षक प्रोफाइल (Attractive Profile) तैयार करें। इसके बाद आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स (Trending Topics) पर ही पोस्ट करें और इनसे जुड़े Content क्रिएट करें।

Trading Topics के बारे में आप अन्य Social Media Apps पर भी देख सकते हैं। साथ ही आप रेगुलर पोस्ट्स (Regular Posts) करें और लाइव आकर अपने Followers से कनेक्ट होने की कोशिश करें।

इन Apps पर फेमस होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने Posts में थोड़ी क्रिएटिविटी (Little Creativity) लाएं और इस बात का ध्यान रखें कि आपके User को किस तरह का पोस्ट पसंद आ रहा है। इसके अलावा आप अपने Posts पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए यूजर्स से कोई सवाल करें या Review मांगे और उनको खुद के साथ इंगेज रखें।

क्या नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स? इन टिप्स से चुटकियों में हो जाएंगे...-Are followers not increasing on Instagram and Facebook? With these tips, you will be able to...

क्या कुछ खास:

100 फीसद Placement Assistance
100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस (Live Interactive Classes)
20 से ज्यादा Learning Tools
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
Google Certified अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
कम्प्लीमेंट्री कोर्स – Soft Skills Internship का अवसर

सफलता ऐप की सहायता से बनाइए अपना करियर

प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग (Candidate OR Digital Marketing, Graphics Designing) जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए Success.com की मदद ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज (Technical Courses) के साथ UP कॉन्स्टेबल, UP लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी Expert और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन (Faculties Guidance) में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं।

क्या नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स? इन टिप्स से चुटकियों में हो जाएंगे...-Are followers not increasing on Instagram and Facebook? With these tips, you will be able to...

इसलिए अगर आप भी Private or Government Job की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद आपको सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको Proffesional बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्ग दर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में Safalta app डाउनलोड कर भी इन Courses से जुड़ सकते हैं। और आसानी से घर बैठे अपने कैरियर की तैयारी कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker