बिहार

अब बिहार में 5 फरवरी से नहीं शुरू होगा विधानसभा का बजट सेशन, कैबिनेट ने…

Bihar Assembly Budget Session: 28 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में गठित नई NDA सरकार ने आज यानी सोमवार को कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में यह तय किया है कि 5 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र अब उसे तिथि से नहीं होगा।

बैठक में कुल चार एजेंडों पर मुहर लगी

मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) ने सत्र को रद्द करने की अनुमति दी। बैठक में कुल चार एजेंडों पर मुहर लगी। सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते Cabinet विस्तार होने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय Nitish Kumar के पास ही रहने की उम्मीद है, और कैबिनेट गठन और विभागों का वितरण बिहार में पिछली NDA सरकार में 2020 की तरह ही होगा।

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 5 से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलने वाली थी। बैठक में नीतीश के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) सहित अन्य मंत्री शामिल हुए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker