क्राइम

पुणे में PFI के 70 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: पुणे स्थित बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के 70 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा (Case) दर्ज किया गया है।

इन सभी के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) पर अवैध रूप से प्रदर्शन करने का आरोप है।

इस मामले में बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन की टीम ने शनिवार को PFI के स्थानीय नेता रिजाज जैनुद्दीन सैयद (उम्र 26) (Rijaz Zainuddin Syed) सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) व एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने पुणे के कोंढवा (Kondhwa) सहित चार ठिकानों पर छापा (Raid) मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस कार्रवाई के विरोध में PFI ने शुक्रवार को अवैध तरीके से पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था।

इसी मामले में पुलिस ने अवैध तरीके से प्रदर्शन करने के आरोप में 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नीतेश नारायण राणे (MLA Nitesh Narayan Rane) ने पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जमा हुए पीएफआई कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने इस मामले की गहन छानबीन की मांग की है।

हालांकि पुणे पुलिस ने नीतेश राणे के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि मौके पर ऐसे नारे नहीं लगे। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker